Site icon World's first weekly chronicle of development news

ट्रंप ने फिर लगाया 25 फीसदी टैरिफ

tariffs
ब्लिट्ज ब्यूरो

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया कि 1 नवंबर 2025 से अमेरिका में आयात होने वाले सभी मध्यम और भारी ट्रकों पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा। यह कदम अमेरिकी ट्रक निर्माताओं को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए उठाया गया है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “1 नवंबर से अन्य देशों से आने वाले सभी मीडियम और हेवी ड्यूटी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा।” ट्रंप ने कहा कि यह फैसला अनुचित विदेशी प्रतिस्पर्धा से अमेरिकी कंपनियों और कामगारों की रक्षा करने के लिए लिया गया है। “हम अपने उद्योगों को विदेशी डंपिंग और गलत व्यापार नीतियों से नुकसान नहीं पहुंचने देंगे।” इस फैसले का असर मेक्सिको, कनाडा, जापान, जर्मनी और फिनलैंड पर पड़ेगा।

Exit mobile version