Site icon World's first weekly chronicle of development news

नहीं चलेगी ट्रंप की दादागीरी : चीन

usa-chaina
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी सेना द्वारा पकड़कर अमेरिका ले जाए जाने पर चीन भड़का हुआ है।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी देश दुनिया का पुलिसकर्मी या अंतराष्ट्रीय न्यायाधीश बनने का हकदार नहीं है। उन्होंने इस हमले को लेकर कहा कि यह अंतराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है और वेनेजुएला की संप्रुभता पर हमला है। चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि एकतरफा दादागीरी नहीं चलेगी। शी चिनफिंग ने वैश्विक मामलों में ‘एकतरफा और दादागीरी भरे कृत्यों’ की आलोचना करते हुए प्रमुख शक्तियों से अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का सम्मान करने का आग्रह किया।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति ने बीजिंग में आयरलैंड के प्रधानमंत्री मिशेल मार्टिन के साथ बैठक के दौरान ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया ऐसे बदलावों और उथल-पुथल से गुजर रही है जो एक सदी में नहीं देखे गए, जिसमें एकतरफा और दादागीरी वाली कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को गंभीर रूप से कमजोर कर रही है। इससे पहले बीजिंग में चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्रियों के रणनीतिक संवाद के सातवें दौर में बोलते हुए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बीजिंग के विरोध को व्यक्त किया था।

Exit mobile version