Site icon World's first weekly chronicle of development news

गेल इंडिया में करें ट्राई 1.6 लाख तक सैलरी

Try salary up to 1.6 lakh in GAIL India
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत की महारत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। गेल इंडिया ने कुल 261 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 11 दिसंबर है।

किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-
1. सीनियर इंजीनियर- 98 पद 2. सीनियर ऑफिसर- 130 पद
3.ऑफिसर- 33 पद

योग्यता- 1. सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

सैलरी- 1. सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये दिए जाएंगे। 2. ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 50,000 से लेकर 1,60,000 रुपये की सैलरी मिलेगी।

एप्लीकेशन फीस – 1. जनरल, नई ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। 2. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता चेक करें। जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version