Site icon World's first weekly chronicle of development news

क्यूएस एशिया की टॉप 50 सूची में भारत से दो संस्थानों ने बनाई जगह

Two institutions from India made it to QS Asia's top 50 list
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में आईआईटी दिल्ली 44वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि आईआईटी बॉम्बे 48वें स्थान पर है।

वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था क्वैक्युआरेली साइमंड्स ने एशिया की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज का नाम शामिल है। भारत से आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे ने टॉप 50 में अपना स्थान बनाया है। आईआईटी दिल्ली को भारत से इस सूची में शीर्ष स्थान मिला है जबकि आईआईटी बॉम्बे को 48वां स्थान मिला है।

चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी टॉप पर
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया 2025 में संस्थानों को एकडेमिक रेप्युटेशन, स्नातकों की रोजगार योग्यता, फैकल्टी स्टूडेंट रेश्यो, प्रति पेपर उद्धरण और अंतर्राष्ट्रीय जुड़ाव के आधार पर विश्वविद्यालयों के गहन मूल्यांकन पर आधारित है। चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी लगातार दूसरे साल टॉप पर बनी हुई है। उसके बाद दूसरे स्थान पर द यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग और तीसरे स्थान पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर है।

इस वर्ष की रैंकिंग एशिया के उच्च शिक्षा परिदृश्य में कड़ी प्रतिस्पर्धा को रेखांकित करती है, जिसमें कई संस्थानों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आईआईटी दिल्ली ने ‘पीएचडी वाले स्टाफ’ सूचक में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि आईआईटी बॉम्बे शैक्षणिक प्रतिष्ठा और नियोक्ता प्रतिष्ठा मापदंडों में सर्वश्रेष्ठ बना हुआ है।

टॉप 100 में भारत के 6 संस्थानों के हैं नाम
– बता दें कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में एशिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में 6 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं।
– भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर को 60वीं रैंक मिली है।
– भारतीय विज्ञान संस्थान को 62वां पायदान मिला है।
– भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर को 67वीं रैंक मिली है।

Exit mobile version