Site icon World's first weekly chronicle of development news

यूपी सरकार के दो बड़े फैसले

Employment opportunities will open up for villagers
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे दी। सरकार ने इस साल भी बिजली की दरें नहीं बढ़ाई हैं। इस तरह बिजली की दरें यथावत बनी रहेंगी। योगी सरकार के इस फैसले के बाद लगातार छठी साल बिजली के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा। सरकार के इस फैसले से बिजली उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है।
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि लगातार छठे साल भी बिजली के दामों में बढ़ोतरी नहीं होने से यूपी देश का पहला राज्य बन गया है जो अपने टैरिफ को यथावत बनाए रखे हुए है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत-बहुत धन्यवाद है। इसमें कोई दोराय नहीं कि बढ़ती महंगाई के बीच यूपी सरकार ने बिजली के दामों में वृद्धि न करके प्रदेशवासियों को राहत देने का ही काम किया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बिजली की दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन सरकार ने इसे खारिज कर दिया। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि यूपी में लगातार छठे साल बिजली दरें न बढ़ना स्वागतयोग्य है। प्रदेशभर में उपभोक्ता जिस संकट से जूझ रहे हैं, वह स्मार्ट मीटरों की गड़बड़ियों का है। लाखों उपभोक्ताओं के बिल अचानक कई गुना बढ़ गए हैं, मीटर तेज़ दौड़ रहे हैं और शिकायतों पर सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली दर स्थिर रखना तभी सार्थक है जब उपभोक्ता सही बिलों से राहत महसूस करें। स्मार्ट मीटरों की कार्यप्रणाली पर प्रदेशव्यापी स्वतंत्र तकनीकी ऑडिट कराया जाना चाहिए।

Exit mobile version