Site icon World's first weekly chronicle of development news

उज्जैन की निकिता बनीं ‘फेमिना मिस इंडिया’

Ujjain's Nikita became 'Femina Miss India'
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। उज्जैन की 18 साल की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया-2024 का खिताब जीता है। पहली बार मध्यप्रदेश से किसी युवती ने यह खिताब हासिल किया। दूसरे स्थान पर यूनियन टेरिटरीज की रेखा पांडे और तीसरे पर गुजरात की आयुषी ढोलकिया रहीं।

निकिता थियेटर से जुड़ी रही हैं। टीवी एंकरिंग भी कर चुकी हैं। निकिता अब ‘मिस वर्ल्ड’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। निकिता की स्कूली पढ़ाई उज्जैन में ही हुई। पिता अशोक पोरवाल तेल कारोबारी हैं, जबकि मां राजकुमारी गृहिणी हैं। निकिता स्कूल! के बाद एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स करने वड़ोदरा चली गई थी। जल्द निकिता की फिल्म ‘चंबल पार’ रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version