World's first weekly chronicle of development news

यूनियन बैंक में 2691 वैकेंसी, करें आवेदन

Financial hurdles of Orange Gate-Marine Drive tunnel project removed
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। बैंक में अप्रेंटिसशिप की वैकेंसी तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी भर्ती निकाल दी है। जी हां, यूनियन बैंक ने 2600 से अधिक पदों पर अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक ने इस भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उम्मीदवार 5 मार्च तक अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स : यूनियन बैंक की यह भर्ती यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भी निकली है। योग्यता : उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से 1 अप्रैल 2021 तक या इसके बाद ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए हालांकि ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- Union Bank Apprentice Recruitment 2025 Official Notification Download PDF
स्टाइपेंड : 15,000 रुपये
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, लोकल लैंग्वेज नॉलेज टेस्ट, वेट लिस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि चरणों के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
ट्रेनिंग की अवधि : 1 साल
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों का 400 रुपये आवेदन शुल्क है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

राज्य – अप्रेंटिस की वैकेंसी
– आंध्र प्रदेश- 549
– अरुणाचल प्रदेश- 01
– असम- 12
– बिहार- 20
– चंडीगढ़- 11
– छत्तीसगढ़- 13
– गोवा- 19
– गुजरात- 125
– हरियाणा- 33
– हिमाचल प्रदेश- 02
– जम्मू कश्मीर- 04
– झारखंड- 17
– कर्नाटक- 305
– केरल- 118
– मध्य प्रदेश- 81
– महाराष्ट्र- 296
– दिल्ली- 69
– ओडिशा- 53
– पंजाब- 48
– राजस्थान- 41
– तमिलनाडु- 122
– तेलंगाना- 304
– उत्तराखंड- 09
– उत्तर प्रदेश- 361
– पश्चिम बंगाल- 78
कुल- 2691

Exit mobile version