Site icon World's first weekly chronicle of development news

रेलवे ओवरब्रिज बनाने का काम यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन को मिला

Railways
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर फ्लाइओवर का उद्घाटन हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 1,028 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इस कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह से लेकर नितिन गडकरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की तारीफ की है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी में रामराज्य स्थापित करने में सफलता हासिल की है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में जितने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बन रहे हैं, यह पूरा काम उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉरपोरेशन को देने की घोषणा करता हूं।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रहा है बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। प्रयागराज में हुए कुंभ मेले से राज्य की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त फायदा हुआ है। इस आयोजन से उत्तर प्रदेश की जीडीपी में 3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जो कम लागत में ज्यादा रोजगार उत्पन्न करता है। होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट, छोटे व्यवसाय और स्थानीय कारीगरों को इसका सीधा लाभ मिला। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन की वृद्धि यूपी को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाएगी।

Exit mobile version