Site icon World's first weekly chronicle of development news

यूपीपीएससी ने दिया एक और सुनहरा अवसर

UPSC
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई वरिष्ठ पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, नियोजन विभाग संयुक्त निदेशक, नियोजन विभाग उप निदेशक, सहायक पुरातत्व अधिकारी, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग उपसचिव आईटी के पद शामिल हैं।
आयोग ने कहा है कि भर्ती के लिए आवेदन से पहले अभ्यर्थी अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पूरा कर लें। केवल ओटीआर बेस्ड आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
पद और वैकेंसी का ब्योरा
• दुग्धशाला विकास, यूपी के अन्तर्गत उप दुग्धशाला विकास अधिकारी – 06 पद
• नियोजन विभाग, यूपी के अन्तर्गत संयुक्त निदेशक मूल्यांकन – 01-पद
• नियोजन विभाग, यूपी के अन्तर्गत उप निदेशक – 01-पद
• उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय के तहत सहायक पुरातत्व अधिकारीकर – 3 पद।• उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के तहत उपसचिव आईटी – 1 पद
इस भर्ती के लिए फीस भरने और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है। फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2025 है। डॉक्यूमेंट सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा किए जाने की अंतिम तिथि 05 जनवरी है।

Exit mobile version