Site icon World's first weekly chronicle of development news

फिर से बदला यूपीएससी का परीक्षा कैलेंडर

UPSC exam calendar changed again
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 के लिए संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। यह कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर कैलेंडर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। कैलेंडर में विभिन्न परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन, आवेदन और परीक्षा की डेट दी गई हैं। दूसरी बार संघ लोक सेवा आयोग ने वार्षिक कैलेंडर में संशोधन किया है। इससे पहले अगस्त में भी इसमें कुछ बदलाव किए गए थे।

सिविल सेवा परीक्षा
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और 11 फरवरी, 2025 को समाप्त होगी। यह परीक्षा 25 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025, 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी। भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 16 नवंबर, को होगी।

एनडीए व एनए एग्जाम डेट्स
बदले हुए कैलेंडर के अनुसार एनडीए और एनए परीक्षा (I), 2025 और सीडीएस परीक्षा (I) के लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर, 2024 को जारी किया जाएगा। इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। दोनों परीक्षाएं 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएंगी। एनडीए और एनए परीक्षा (II), 2025 और सीडीएस परीक्षा (II), 2025 के लिए नोटिफिकेशन 28 मई को जारी होगा। इनके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 जून, 2025 को समाप्त होगी। लिखित परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2025 के लिए नोटिफिकेशन 19 फरवरी को जारी होगा और आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च, 2025 होगी। लिखित परीक्षा 20 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी।

आईईएस/आईएसएस परीक्षा डेट
आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 फरवरी, 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मार्च, होगी। परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी। कैलेंडर में संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 और मुख्य परीक्षा की तारीखें भी शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को और मुख्य परीक्षा 21 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Exit mobile version