Site icon World's first weekly chronicle of development news

50 मिलियन बैरल तेल यूएस को देगा वेनेजुएला : ट्रंप

trump
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। वेनेजुएला पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बड़ी घोषणा की है। ट्रंप का कहना है कि वेनेजुएला, अमेरिका को 30-50 मिलियन बैरल तेल बेचने के लिए राजी हो गया है। अमेरिका बाजार के मूल्यों के हिसाब से ये तेल खरीदेगा।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, मैंने ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट से इस योजना पर काम करने के लिए कहा है। स्टोरेज शिप की मदद से तेल को अमेरिका लाया जाएगा और भंडारण में जमा किया जाएगा।

तेल पर मेरा नियंत्रण : ट्रंप
ट्रंप का कहना है कि बतौर राष्ट्रपति इस तेल पर उनका नियंत्रण होगा, लेकिन इसका इस्तेमाल वेनेजुएला और संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जाएगा।

जल्द होगी बैठक
अमेरिका जल्द ही वेनेजुएला की तेल कंपनियों के मालिकों के साथ बैठक आयोजित करने वाला है। इस बैठक में एक्सॉन शेवरॉन और कॉनोकोफिलिप्स के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। हालांकि, बैठक की तारीख और समय अभी तय नहीं हुआ।

Exit mobile version