ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। पिछले साल आई फिल्म ‘एनिमल’ में काम करने वालों में सबसे ज्यादा फायदा तृप्ति डिमरी को हुआ है। इस फिल्म के बाद वह न सिर्फ नेशनल क्रश के तौर पर पहचानी जाने लगीं, बल्कि उन्हें दर्शक पहचानने भी लगे और कई फिल्मों के ऑफर भी आने लगे। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी एक्टिंग की जर्नी पर बात की है।
तृप्ति ने बताया कि वह ‘एनिमल’ के बाद मिले इस फेम के लिए तैयार नहीं थीं और उन्हें सब कुछ समझने में थोड़ा समय लगा। उन्होंने कहा, ‘मैं पहले जो जिंदगी जी रही थी, मुझे उसकी आदत हो चुकी थी। इसलिए फेम के बाद मुझे इसे समझने में टाइम लगा।
फैंस से प्यार मिलना स्पेशल
तृप्ति ने बताया कि वह जल्दबाजी में फिल्में साइन नहीं करती हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग कोच की दी हुई एक टिप भी शेयर की। तृप्ति ने कहा, ‘एक कैरेक्टर को इंसान की तरह देखना चाहिए जिससे उस किरदार को बेहतर तरीके से समझा जा सके।’ अपने स्वभाव पर उन्होंने बोला कि वह एक प्राइवेट पर्सन हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से मैं ऐसी ही व्यक्ति हूं। कभी-कभी तो मैं अपनी टीम को भी रिप्लाई नहीं करती। मुझे अपनी फेक तस्वीरें पोस्ट करना पसंद नहीं है। मैं सोशल मीडिया में भी खुद को रियल दिखाना चाहती हूं।’
तृप्ति के गाने को लेकर गौरी खान निशाने पर
तृप्ति फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ मूवी को लेकर भी खासी चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म के एक गाने के सीन को लेकर काफी हंगामा रहा। दरअसल, गाने में तृप्ति के डांस मूव को लेकर वह काफी ट्रोल हो रही हैं। जहां एक तरफ लोग तृप्ति को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, वहीं उनके निशाने पर गौरी खान भी आ गई हैं।
जानकारी के अनुसार, तृप्ति के जिस गाने के विडियो पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे, उसी गाने पर गौरी खान का रिएक्शन भी देखने को मिला। गौरी खान ने तृप्ति के विडियो को लाइक किया हुआ था। जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ये देखा तो गौरी खान भी उनके निशाने पर आ गईं। ऐसे में जहां बहुत से लोग उनके खिलाफ कमेंट कर रहे थे, वहीं कुछ यूजर्स उनके साथ भी खड़े आए। एक यूजर ने लिखा कि गौरी ने गलती से लाइक कर दिया हो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि गलती नहीं है।
