Site icon World's first weekly chronicle of development news

घर से निकलते समय फोन की ये सेटिंग तुरंत कर दें ऑफ

India’s premium smartphone market grows 36 pc, affordable 5G share at 80 pc
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। जब वाई-फाई चालू रहता है तो फोन हर समय नेटवर्क ढूंढ़ता रहता है। चाहे आप कहीं भी जा रहे हों, फोन बार-बार नया वाई-फाई सर्च करता है। इससे बैटरी बहुत जल्दी खत्म होती है। अगर आप बाहर हैं और वाई-फाई बंद कर देंगे तो फोन का चार्ज दिन भर आसानी से चल जाएगा। इसलिए बाहर निकलते ही वाई-फाई ऑफ कर दें।
पब्लिक वाई-फाई से खतरा
कैफे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या एयरपोर्ट पर जो फ्री वाई-फाई मिलता है, वह अक्सर खतरनाक होता है। कुछ लोग फर्जी वाई-फाई बनाते हैं जो बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं। अगर आपका फोन अपने आप उनसे जुड़ जाता है तो हैकर आपके पासवर्ड, बैंक डिटेल या फोटो चुरा सकते हैं। बहुत से फोन में ऑटो कनेक्ट का ऑप्शन रहता है, जो खतरे को और बढ़ा देता है। सबसे आसान तरीका है, बाहर वाई-फाई सेटिंग पूरी तरह बंद रखें। अगर बहुत जरूरी हो तो अच्छा वीपीएन इस्तेमाल करें, जिससे डाटा सुरक्षित रहे।
प्राइवेसी पर भी खतरा
क्या आपको पता है कि आपका फोन जिन वाई-फाई नेटवर्क से कभी जुड़ा होता है, उनकी लिस्ट बचाकर रखता है। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े एप इस लिस्ट से यह पता लगा लेते हैं कि आप कहां-कहां जाते हैं और आपका घर कहां है। अगर कोई हैकर यह लिस्ट देख ले तो आपकी लोकेशन आसानी से पता चल जाती है। बाहर वाई-फाई बंद करने से कोई नई लिस्ट नहीं बनती। इससे आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहती है।
आईफोन में अपने आप हो जाता है बंद
आईफोन में शॉर्टकट एप है। इसमें आप एक ऑटोमेशन बना सकते हैं। जैसे ही आप घर से बाहर निकलेंगे, वाई-फाई अपने आप बंद हो जाएगा। घर लौटते ही फिर चालू हो जाएगा। इसे एक बार सेट कर लें तो फिर कभी याद रखने की जरूरत नहीं।

Exit mobile version