Site icon World's first weekly chronicle of development news

कौन हैं पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को धूल चटाने वाले अतुल भोसले

Who is Atul Bhosle who defeated former CM Prithviraj Chavan?
ब्लिट्ज ब्यूरो

पुणे। महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। बीजेपी की इस जीत में पुणे की कराड दक्षिण विधानसभा सीट का रिजल्ट चौंकाने वाला है। इस सीट पर बीजेपी के अतुल भोसले ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को हरा दिया। अतुल भोसले ने चव्हाण को करीब 40 हजार वोटों के अंतर से पटखनी दी। कांग्रेस के दिग्गज नेता चव्हाण को 1,00,150 वोट मिले, जबकि भोसले को 1,39,505 वोट मिले।

तीन बार की हार का लिया बदला
दरअसल अतुल भोसले को पिछले तीन चुनावों में पृथ्वीराज चव्हाण ने हराया था, लेकिन इस बार के चुनाव में कराड दक्षिण सीट पर महायुति की सुनामी चली। इसमें कांग्रेस ने करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं अतुल भोसले के चुनाव अभिान के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोरदार प्रचार किया था। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अभियान ने इस बार उनकी जीत में मदद की।

कांग्रेस का इस सीट पर रहा दबदबा
मुंबई से करीब 290 किलोमीटर दूर कोयना और कृष्णा नदी के संगम पर कराड जिला बसा हुआ है। इस सीट पर हमेशा से कांग्रेस का दबदबा रहा है। इसी वजह से इस सीट को कांग्रेस का गढ़ भी कहा जाता है। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार उदयनराजे भोसले ने भारी मतों से जीत हासिल की।

कैसा रहा इस सीट का रिजल्ट
2019 में कराड दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पृथ्वीराज जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 92,296 वोट मिले थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ अतुल भोसले को कुल 83,166 वोट मिले थे। इसके चलते वह दूसरे स्थान पर रहे और 9,130 वोटों से हार गए।

2014 का रिजल्ट
वहीं साल 2014 में भी विधानसभा सीट पर पृथ्वीराज चव्हाण ने यहां से जीत हासिल की थी। पृथ्वीराज चव्हाण को पिछले चुनाव में 76 हजार 831 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर विलासराव पाटिल ने 60 हजार 413 वोट हासिल किए थे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बीजेपी के अतुल सुरेश भोसले रहे थे।

2009 का प्रदर्शन
साल 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने विलासराव पाटिल को टिकट दिया था। पाटिल ने भी इस सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी पाटिल विलासराव गोविंद को हराया था। वहीं साल 2009 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार भरत बाबूराव पाटिल को सिर्फ 9, 784 वोट ही मिले थे।

Exit mobile version