Site icon World's first weekly chronicle of development news

जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त चिकित्सा देने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: राजेश चेतन

Will leave no stone unturned in providing free treatment to needy patients: Rajesh Chetan

भिवानी। भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित किया गया। प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को लगाए जाने वाले नि:शुल्क नेत्र आप्रेशन शिविर व कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प की श्रृंखला में डॉलर परिवार के सहयोग से 23 वां कैम्प श्रीकृष्ण प्रणामी आश्रम के प्रांगण में आयोजित किया गया। इसमें करीब 300 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई और निःशुल्क दवा दी गई। बड़ी संख्या में नेत्र आपरेशन के लिए मरीजों का चयन करके आपरेशन की व्यवस्था की गई। शिविर में आने वाले कैंसर मरीजों की संख्या भी प्रभावशाली रही।

राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दिल्ली के चिकित्सकों द्वारा कैंसर के मरीजों की जांच की गई। वही इस अवसर पर बीपी, शुगर , आंख,नाक,कान, गले की जांच भी नि:शुल्क कैंप में की गई।

इस अवसर पर कैंप के संयोजक डॉलर ग्रुप के चेयरमैन दीनदयाल गुप्ता के छोटे भाई प्रमोद गुप्ता, प्रो. केसी वर्मा, संजय बंसल,एमसी गुप्ता,पूजा बंसल, राजेश चेतन, एम आर जैन, संजय अग्रवाल, जगतनारायण भारद्वाज, डॉ. बुद्ध देव आर्य, सुनील कौशिक, देवेंद्र जैन, केडी महता, शिवराज भारद्वाज, कमल गोयल, सुभाष जैन, समाजसेवी अशोक भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति कैम्प में शामिल मिल रहे।

प्रमोद गुप्ता ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा ही नारायण सेवा है। बीपीएमएस का यही सूत्र वाक्य है कि कोई भी जरूरतमंद मरीज चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे। बीपीएमएस दिल खोल कर मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने डालर परिवार की ओर से मरीजों के कल्याणार्थ हर संभव मदद देने का एलान किया।

– 23वां कैंप: बड़ी संख्या में मोतियाबिंद आपरेशन व कैंसर की निःशुल्क जांच
– बीपीएमएस ने उदाहरण पेश किया : प्रमोद गुप्ता

कैम्प को सम्बोधित करते हुए भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि राजेश चेतन ने कहा कि बीपीएमएस का मिशन हर जरूरतमंद मरीज को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त देने का है और इस लक्ष्य की प्राप्ति में संस्था कोई कसर नहीं छोड़ रही। जनसेवा का इसका दायरा भिवानी से आगे बढ़ता हुआ देश की राजधानी तक जा पहुंचा है। बीपीएमएस के चिकित्सा शिविर अपनी सिल्वर जुबली (25 वां आयोजन) से केवल दो कदम की दूरी पर हैं। बहुत जल्द यह संस्था ऐसा कीर्तिमान बना कर देश की चुनिंदा संस्थाओं में शामिल हो जाएगा। राजेश चेतन ने भरोसा दिलाया कि बीपीएमएस का आगे का सफर और ज्यादा प्रभावशाली, जनोपयोगी और अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक रहेगा।
बीपीएमएस कैम्पों का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद व बुजुर्गाें को मिले, यही हमारी मूल भावना है।

उन्होंने कहा कि भिवानी परिवार मैत्री संघ व उनके सभी सदस्य जिले के हर गांव व शहर में इस कैम्प की पहुंच बनाना चाहते हैं।

Exit mobile version