Site icon World's first weekly chronicle of development news

लाल इमली मिल को फिर शुरू करेंगे : योगी

Will restart Red Tamarind Mill: Yogi
संजय द्विवेदी

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में 751 करोड़ की 441 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं को नियुक्ति-पत्र बांटे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। सीएम योगी ने इस दौरान वादा किया कि वो कानपुर की ऐतिहासिक इमारत लाल इमली मिल को फिर से शुरू करेंगे।

नजर एक पुरानी इमारत पर पड़ी
सीएम योगी ने कहा कि जब वो कानपुर आ रहे थे तो उनकी नजर एक पुरानी इमारत पर पड़ी। जब उन्होंने साथ बैठे मंत्री से पूछा कि ये इमारत किसकी है, तो मंत्री ने बताया कि ऐतिहासिक लाल इमली इमारत है जो कभी कानपुर की पहचान हुआ करती थी।

मैं आज ये कहने आया
इस पर सीएम योगी ने कहा कि वह कानपुर की लाल इमली को फिर से शुरू कराएंगे। इसके लिए जल्द ही बड़े पैकेज का एलान होगा। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों के ढुलमुल रवैये की वजह से ये बंद हो गई लेकिन, मैं आज ये कहने आया हुआ हूं कि लाल इमली को शुरू करने के लिए बड़ा पैकेज दिया जाएगा। मैं इसे कानपुर को फिर से लौटाऊंगा।

समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला
सीएम योगी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर भी तीखा हमला किया और कहा कि सपा के नेता यहां के लोगों को आग में झोंकने का काम करते हैं।

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा
सीएम योगी ने इसे लेकर एक्स पर लिखा- ‘जनपद कानपुर नगर में आज 1,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्यमियों को ऋण एवं लगभग 8,000 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर जनपद के समग्र विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करती 745 करोड़ की विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया। प्रदेश की जनता के वर्तमान और भविष्य, दोनों के निर्माण के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

लाल टोपी, काले कारनामे
सीएम योगी ने कहा- लाल टोपी वाले लोग ‘काले कारनामों’ के लिए जाने जाते हैं। आज विकास, सुशासन का क्या मॉडल होना चाहिए, यह उत्तर प्रदेश तय करता है। कानून-व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, यह उत्तर प्रदेश तय करता है।

Exit mobile version