World's first weekly chronicle of development news

यूपी बोर्ड रिजल्ट में यश दसवीं व महक 12 वीं में टॉपर

Yash is the topper in 10th and Mahak is the topper in 12th in UP board result
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली।यूपी बोर्ड का 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 10वीं में 90.11 फीसदी और यूपी बोर्ड इंटर में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। यश प्रताप सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के विद्यार्थी हैं। दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर रहे हैं। मुरादाबाद के मृदुल गर्ग 97.50 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं।
यूपी बोर्ड 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है। महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 25,98,560 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से कुल 21,08,774 छात्र पास हुए हैं। ओवरऑल पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा। इसमें से लड़कों की संख्या 13,87,263, पास हुए छात्रों की संख्या 10,62,616 और पास प्रतिशत 76.60 फीसदी रहा है। इसके अलावा लड़कियों की कुल संख्या 12,11,297 थीं। इसमें से 10,46,158 छात्राएं पास हुई हैं और पास प्रतिशत 86.37 फीसदी रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77 फीसदी अधिक रहा है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने के साथ पहली बार मार्कशीट कम सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर जारी की गई है। यह वेरीफाइड होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी है। इसमें क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया है। ऑफलाइन मार्कशीट कम सर्टिफिकेट पहले की तरह बाद में विद्यालयों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम देने में यूपी बोर्ड एक बार फिर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से आगे निकल गया। सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थी जबकि सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सबसे अंत में 24 फरवरी से 12 मार्च तक 13 कार्य दिवसों में कराई गई थी

10वीं की टॉपर लिस्ट
रैंक 1- यश प्रताप सिंह, जालौन- 97.83 प्रतिशत
रैंक 2- अंशी, इटावा- 97.67 प्रतिशत
रैंक 2- अभिषेक कुमार यादव, बाराबंकी- 97.67 प्रतिशत
रैंक 3- ऋतु गर्ग, मुरादाबाद- 97.50 प्रतिशत
रैंक 3- अर्पित वर्मा, सीतापुर- 97.50 प्रतिशत
रैंक 3- सिमरन गुप्ता, जालौन- 97.50 प्रतिशत
12वीं की टॉपर लिस्ट
रैंक 1- महक जयसवाल, प्रयागराज- 97.20 प्रतिशत
रैंक 2- साक्षी, अमरोहा- 96.80 प्रतिशत
रैंक 2- आदर्श यादव, सुल्तानपुर- 96.80 प्रतिशत
रैंक 2- शिवानी सिंह, प्रयागराज- 96.80 प्रतिशत
रैंक 2- अनुष्का सिंह, कौशांबी- 96.80 प्रतिशत
रैंक 3- मोहनी, इटावा- 96.40 प्रतिशत

ड्राइवर की बेटी ऋतु दसवीं की मेरिट में तीसरे स्थान पर
यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान डीआर डी पी एस वी एम आई सी बिलारी, मुरादाबाद की छात्रा ऋतु गर्ग ने प्राप्त किया है।
ऋतु गर्ग के पिता सचिन गर्ग ड्राइवर हैं और उनकी माता किरण गर्ग एक गृहिणी हैं। एक इंटरव्यू में ऋतु गर्ग ने कहा कि जब उनके माता-पिता को पता चला कि ऋतु को प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा रिजल्ट में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है तो वे बहुत भावुक हो गए। ऋतु ने बताया कि प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है और उनके उनके माता-पिता को उनकी कामयाबी पर बहुत गर्व है। ऋतु गर्ग ने कहा वे नियमित स्कूल जाती थीं और स्कूल से आने के बाद रोजाना 4 से 5 घंटे सेल्फ स्टडी करती थीं। उनके सबसे पसंदीदा विषय गणित और केमिस्ट्री हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गणित के शिक्षक अमित को दिया है।

Exit mobile version