संजय द्विवेदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस यानी कि 24 जनवरी को युवा उद्यमियों के हाथ एक बड़ा मौका लगने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक ऐसी योजना लाई जा रही है जिसके अंतर्गत प्रदेश के 25 हजार युवाओं को बिना ब्याज के 5 लाख का लोन एक क्लिक पर मिल सकता है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए युवाओं को छोटे उद्यम की स्थापना और कारोबार के लिए कर्ज को लेकर एमएसएमई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पंजीकरण के बाद अगर आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो आवेदक को सरकार की ओर से ब्याज रहित 5 लाख रुपये का लोन बैंक से मिलेगा।
– 6 महीने के बाद ही निर्धारित धनराशि बिना ब्याज के जमा करनी होगी
लाभान्वित होने वाले 25 हजार युवाओं में वाराणसी के 750 युवा भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, सर्विस और प्रोडक्शन सेक्टर में ऐसे 300 कारोबार चिह्नित किए गए हैं जिसमें आवेदन करके युवा सफल कारोबारी बन सकते हैं।
ये चाहिए योग्यता
इस खास स्कीम में बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 पास होना है। इसके साथ ही 21 से 40 साल तक के बेरोजगार लोग इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए किसी तरह की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है। आवेदन के स्वीकार होने के बाद लाभार्थी को 5 लाख की परियोजना के लिए 4 साल तक 100 फीसदी ब्याज और गारंटी से मुक्त लोन दिया जाएगा।
अंशदान करना होगा जमा
इस योजना में लोन के लिए जनरल कैटिगरी के लाभार्थियों को 15 फीसदी, ओबीसी को 12 फीसदी, एससी-एसटी और दिव्यांग लाभार्थियों को 10 फीसदी अंशदान जमा करना होगा। प्रोजेक्ट की लागत पर 10 फीसदी मार्जिन मनी के अनुदान का भी प्रावधान है। इतना ही नहीं, जब भी आप अपना कारोबार स्थापित करते हैं, उससे लेकर 6 महीने तक बैंक में किसी भी तरह का पैसा जमा नहीं करना होगा। 6 महीने के बाद ही बैंक की ओर से निर्धारित की गई धनराशि को बिना ब्याज के जमा करना होगा।
