Site icon World's first weekly chronicle of development news

एक क्लिक में मिलेगी मार्कशीट की कॉपी

You will get a copy of your marksheet in just one click.
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। स्टेट बोर्ड से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अब मार्कशीट या अन्य दस्तावेज खो जाने पर बोर्ड या स्कूल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। स्टेट बोर्ड ने एक विशेष योजना शुरू की है, जिसके तहत डुप्लीकेट मार्कशीट, डुप्लीकेट सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए सीधे ऑनलाइन आवेदन कर घर बैठे दस्तावेज प्राप्त किए जा सकेंगे। स्टेट बोर्ड के मुंबई विभाग की प्रभारी सचिव ज्योत्सना शिंदे पवार के मुताबिक, यह सुविधा 19 नवंबर 2025 से लागू हो चुकी है। इस संबंध में स्कूल और जूनियर कॉलेजों को एक सर्कुलर भेजकर सूचित किया गया है।
सर्कुलर के मुताबिक, अब तक स्टूडेंट को डुप्लीकेट मार्कशीट या अन्य प्रमाणपत्र के लिए अपनी स्कूल से शिफारस पत्र लेना अनिवार्य होता था। नई ऑनलाइन प्रणाली में यह प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।
स्पीड पोस्ट से घर बैठे मिलेगा सर्टिफिकेट
बोर्ड ने यह भी बताया कि आवेदन के समय यदि स्टूडेंट्स स्पीड पोस्ट द्वारा दस्तावेज प्राप्त करने का विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें सर्टिफिकेट सीधे घर भेज दिया जाएगा। इससे स्टूडेंट्स को बोर्ड ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और प्रक्रिया अधिक सरल तथा सुगम होगी।
वी. एल. नपू हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल निखिल पंड्या ने कहा कि स्टेट बोर्ड का यह निर्णय स्टूडेंट्स के लिए बेहद लाभदायक है, क्योंकि अब स्कूल से सिफारिश लेने का झंझट खत्म हो गया है। खोजा खान मोहम्मद हबीब भाई हाई स्कूल के प्रिंसिपल योगेश पांडेय ने कहा कि 35 साल पुराने शैक्षणिक दस्तावेज को ऑनलाइन उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है।
1990 से सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध
बोर्ड के अनुसार, वर्ष 1990 के बाद की सभी मार्कशीट का डेटा ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है।
स्टूडेंट्स और स्कूल दोनों आधार कार्ड आधारित ओटीपी प्रणाली के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डुप्लीकेट मार्कशीट, प्रोविजनल या माइग्रेशन सर्टिफिकेट में से किसी भी दस्तावेज के लिए स्टूडेंट्स को प्रति प्रमाणपत्र 500 रुपये शुल्क देना होगा। भुगतान एक बार करने पर इसे किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

छात्रों को क्या फायदा होगा ?
• स्कूल से सिफारिश लेने का झंझट खत्म
• घर बैठे आसान ऑनलाइन आवेदन
•1990 के बाद वाले स्टूडेंट्स को रिकॉर्ड तुरंत उपलब्ध
• स्पीड पोस्ट से सुरक्षित डिलीवरी
• समय, मेहनत और पैसे, तीनों की बचत

Exit mobile version