ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीईएससी) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। यूपीपीएससी ने कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। अगर आप भी इन पदों पर काम करने की सोच रहे हैं, तो यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 13 पदों पर बहाली की जाने वाली है। अगर आप भी यहां नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो 1 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा या ‘O’ लेवल प्रमाणपत्र (डीओईएसीसी/एन आईपीएलआईटी) या समकक्ष योग्यता हो।
– सामान्य/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क-105 रुपये
– एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का शुल्क-65 रुपये
– दिव्यांग (पीएच) के लिए आवेदन शुल्क- 25 रुपये
भुगतान मोड : शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है।
– आवेदन करने की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
– उम्मीदवारों की अधिकतम आयु: 40 वर्ष
(सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।)
चयन होने पर मिलेगी सैलरी और भत्ते
पे स्केल: 5,200 रुपये से 20,200 रुपये प्रतिमाह, ग्रेड पे: 2,400 रुपये
अन्य लाभ: सरकारी नियमानुसार अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।
ऐसे मिलेगी नौकरी
– लिखित परीक्षा
– हिंदी टाइपिंग टेस्ट
– डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन nमेडिकल टेस्ट।































