Site icon World's first weekly chronicle of development news

‘रातों रात चमत्कार की आस न रखें युवा’

'Youth should not expect miracles overnight'
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी की कीर्ति पताका बुलंद करने वाले नौ दिग्गजों को भिवानी परिवार मैत्री संघ ने रोहिणी में आयोजित भव्य समारोह में ‘नवरत्न अवार्ड-2024’ से सम्मानित किया। युवा पीढ़ी को इन सभी का संयुक्त रूप से संदेश था कि वे रातों रात किसी चमत्कार की उम्मीद न रखें। सफलता तो प्रयासों की निरंतरता, एकाग्रता और लगातार कड़ी मेहनत से ही मिलती है।

भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन ने बताया कि लगातार आठ घंटे चले कार्यक्रम में इन दिग्गजों ने अपने संघर्ष और शिखर तक पहुंचने की गाथा सुनाई। राजेश चेतन ने बताया कि अपनी प्रतिभा, अनवरत संघर्ष, जीत की जिद और न थकने वाले डीएनए की बदौलत ये सभी ‘नवरत्न’ आज देश दुनिया में भिवानी का परचम लहरा रहे हैं।

सम्मानित होने वाले आइकंस में
राजेश गुप्ता (सीएमडी, भारत रसायन फाइनेंस लिमिटेड), सत्य एस गुप्ता (चिकित्सा उपकरण व आपरेशन टेबल बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी गैलेक्सी इंडिया के डायरेक्टर ), बृज लाल सराफ (डायरेक्टर प्यारेलाल जगन्नाथ सराफ), नरेश मित्तल (सीएमडी, सिग्नेचर ग्लोबल कोमट्रेड प्राइवेट लिमिटेड), सुरेश गुप्ता (सीएमडी, गोल्डन ग्रुप आफ कंपनीज), राजकुमार गर्ग (डायरेक्टर, मोविश रियल्टेक प्राइवेट लिमिटेड), बजरंग लाल अग्रवाल (एमडी, स्टोनेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), डा प्रेम गर्ग, (चेयरमैन, श्रीलालमहल ग्रुप नेशनल प्रेसीडेंट, इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (आईआरईएफ) और डा. आशीष गुप्ता (डायरेक्टर, यूनीक हास्पिटल कैंसर सेंटर) शामिल रहे।

गरीब कन्याओं के विवाह के लिए ‘नरसी का भात’
कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण फैसला यह लिया गया कि भिवानी जिले की गरीब, असहाय कन्या की शादी के लिए चुपचाप उसके घर जाकर 51 हजार रुपए नकद बीपीएमएस की ओर से दिए जाएंगे। इस योजना का नाम ‘नरसी का भात’ रखा गया है। इसके लिए भिवानी में एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई जाएगी ताकि वास्तविक पात्र को ही आर्थिक मदद मिले। बीपीएमएस के कार्यक्रम में दानवीर समाजसेवियों ने देखते ही देखते 70 से अधिक कन्याओं की शादी के लिए धन देने की सहमति दे दी। अभी योजना भिवानी में चलेगी, फिर इसका विस्तार अन्य शहरों व जिलों में किया जाएगा।

Exit mobile version