ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। भारतीय रेलवे की पहली नमो भारत रैपिड रेल भुज के लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है। कोई इसलिए खुश है कि इस नई ट्रेन से सुबह निकलेंगे और रात में फिर परिवार के पास वापस आ जाएंगे तो कोई इसलिए गदगद है कि निजी बसों की तुलना में आधा किराया खर्च कर एसी का सफर करने को मिलेगा। इस ट्रेन से सफर करने वाले लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं।
भुज के रहने वाले हर्ष मेहता ने बताया कि वो नौकरी करते हैं और उनका हेड ऑफिस अहमदाबाद में है। उनको अभी तक मीटिंग के लिए या तो निजी कार से जाना पड़ता था या फिर रात में कच्छ एक्सप्रेस पकड़ कर अहमदाबाद जाते थे। लेकिन अब नमो भारत ट्रेन सुबह पकड़कर अहमदाबाद जा सकेंगे। वहां पर मीटिंग करेंगे और फिर शाम को ट्रेन पकड़कर रात 11 बजे अपने घर परिवार के पास पहुंच सकेंगे।
सफर का पता नहीं चलेगा
ट्रेन के अंदर मिलने वाली सुविधाओं से विशाल काफी खुश हैं। वह बताते हैं कि इसकी सीट काफी कंफर्टेबल है, इस वजह से अहमदाबाद तक के 350 किलोमीटर के सफर का पता नहीं चलेगा और इस वजह से थकान नहीं होगी।
































