ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। मध्य प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक सरकारी नौकरी के लिए टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline. gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन शुरू हो गई। आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है।
योग्यता: एमपी टेट में फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी इसमें 20 अक्टूबर तक सुधार कर सकते हैं। वहीं इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंण्डरी/ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो/चार साल का डिप्लोमा होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी विस्तार से देखने के लिए अभ्यर्थी मध्य प्रदेश टीईटी आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करें- MPESB MP Primary Level TET 2024 Notification PDF
एग्जाम डेट : एमपी टेट की परीक्षा 10 नवंबर को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
पासिंग मार्क्स : परीक्षा हॉल में अभ्यर्थियों को तीन चीजें ले जाने की अनुमति होगी। इसमें परीक्षा का एडमिट कार्ड, काला बॉल प्वाइंट पेन और एक वैलिड फोटो पहचान पत्र। इस परीक्षा में हर सवाल का एक अंक होगा। किसी तरह की निगेटिव मार्किंग परीक्षा में नहीं है। प्राथमिक शिक्षक पात्रता अर्ह परीक्षा में पास होने के लिए आरक्षित वर्गों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं अन्य वर्गों के लिए अंक प्रतिशत 60 प्रतिशत तय किए गए हैं। यह परीक्षा आजीवन के लिए वैध रहेगी।
एमपी टेट में आवेदन के दौरान सामान्य/अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस /दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
ऑनलाइन : आवेदन-कियोस्क के जरिए आवेदन करने पर एमबीएनआईएल का पोर्टल शुल्क 60/- देना होगा। रजिस्टर सिटीजन यूजर के लिए माध्यम से लॉगइन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- जमा करना होगा।































