ब्लिट्ज ब्यूरो
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में छह हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई पर चौखंबा में पिछले तीन दिन से फंसीं दो विदेशी महिला पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि अमेरिका और ब्रिटेन की दो पर्वतारोहियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में ही मौजूद एक फ्रांसीसी पर्वतारोही दल की मदद ली गई जिसके बाद उन्हें भारतीय वायु सेना के हेलिकाप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकाल कर ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) लाया गया।
प्रशासन के मुताबिक, अमेरिका की मिशेल टेरेसा ड्वोराक और ब्रिटेन की फाव जेन मैनर्स थकी हुई हैं लेकिन स्वस्थ हैं। आगे की कार्यवाही के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया गया है। ये पर्वतारोही 6,995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा-तीन पर्वत चोटी के आरोहण के दौरान फंस गई थीं। इस विदेशी पर्वतारोहण अभियान को भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आइएमएफ) ने भेजा था और उसने ही तीन स्थानीय प्रशासन को पर्वतारोहियों के लापता होने की सूचना दी थी।
कुल 6,995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा तीन पर्वत चोटी के आरोहण के लिए जाते समय गुरुवार को अपराह्न तीन बजे चौखंबा में 6,015 मीटर की ऊंचाई से इन पर्वतारोहियों के साजो-सामान तथा तकनीकी उपकरण नीचे गिर गए और इस कारण वे वहीं फंस गई थीं।