ब्लिट्ज ब्यूरो
बलौदा बाजार। कहते हैं कि मां का लाडला हर बच्चा होता है, लेकिन पिता भी बच्चों के लिए असंभव से दिखने वाले काम करने को हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसा ही एक पिता छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में है। उसने अपने बेटे के लिए जुगाड़ से बैटरी वाली ऐसी साइकिल बना डाली जिससे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस साइकिल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा
इसी इलेक्टि्रक साइकिल से स्कूल जाते हुए दिख रहा है।
दरअसल, बलौदा बाजार में वेल्डिंग करने वाले एक मजदूर ने अपने बेटे के लिए देशी जुगाड़ से इलेक्टि्रक साइकिल बनाई है। उसने साइकिल में बैटरी और मोटर लगाकर ऐसा जुगाड़ किया है कि वह बिना पैडल मारे 80 किमी तक चल सकती है। साइकिल में आगे टीन का बॉक्स बनाकर उसमें बैटरी को फिट करके ताला लगा दिया है। अब उस मजदूर के बेटे को मेहनत करके साइकिल चला कर स्कूल नहीं जाना पड़ता है।
लाइट, इंडिकेटर और हॉर्न भी
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा स्कूल ड्रेस में जुगाड़ से बनी हुई बैटरी वाली साइकिल से अपने स्कूल जा रहा है। बच्चा बोलता है कि उसका नाम किशोर कुमार है। वह बालोदा बाजार के अर्जुन दा में अपने स्कूल जा रहा था। उसने बताया कि उसके पापा ने जुगाड़ से यह साइकिल बनाई है। उसके पापा वेल्डिंग का काम करते हैं। उन्होंने इसमें स्कूटी वाली बैटरी लगाई है। पीछे साइकिल के पहिए में मशीन भी लगाई है।
आगे हैंडल में लाइट, इंडिकेटर और हॉर्न भी लगाया है।
एक बार चार्ज करने पर 80 किमी चलती है
बच्चे ने बताया कि जुगाड़ से बनी हुई बैटरी वाली साइकिल एक बार चार्ज होती है तो 80 किमी चल जाती है। उसने बताया कि उसके पिता ने सिर्फ एक ही ऐसी साइकिल बनाई है। बता दें कि इस जुगाड़ वाली साइकिल की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।