आरती ने पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। 2018 में फॉर्म निकले और उन्होंने परीक्षा देकर प्रीलिम्स क्वालीफाई कर लिया। आरती के लिए ये एक बड़ी सफलता थी। हालांकि, अच्छी तैयारी के बावजूद उन्हें मेंस में सफलता नहीं मिल पाई। उनका सपना टूटा, लेकिन हिम्मत अभी भी मौजूद थी। उन्होंने तय कर लिया कि यहां से अब पीछे नहीं लौटेंगी और फिर से तैयारी करेंगी।
2019 में किन्हीं वजहों से आरती परीक्षा नहीं दे पाईं, लेकिन अगले साल फॉर्म भर दिया। हालांकि, तैयारी आसान नहीं थी। पहले बच्चे, फिर स्कूल, परिवार और इसके बाद बचे वक्त में परीक्षा की तैयारी। एक दिन वो रात के 3 बजे तक पढ़ीं और सुबह सोकर नहीं उठ पाईं। पति ने बच्चों को ब्रैड-जैम देकर स्कूल भेज दिया। आरती जब बच्चों को लेने पहुंचीं तो उनके बेटे ने कहा, मम्मी आप सुबह सोती रहती हैं, हमें खाना भी नहीं देती।
पति ने किया तैयारी के लिए सपोर्ट
आरती की आंखों से आंसू निकल पड़े। वो सोचने लगीं कि कहीं वो अपनी तैयारी में बच्चों के साथ गलत तो नहीं कर रहीं लेकिन, यहां से पीछे लौटना अब मुश्किल था। उन्होंने एक बार फिर प्रीलिम्स परीक्षा को क्वालीफाई कर लिया। अब बारी थी मेंस की। इस मोड़ पर उनके पति ने साथ दिया और एक दिन कहा, आरती अगर तुम्हें मेंस परीक्षा पास करनी है, तो घर छोड़ना होगा। घर की जिम्मेदारियों से अलग होकर तैयारी करो। पति की बात मानकर आरती दिल्ली आ गईं और मुखर्जी नगर में एक पीजी में रहकर तैयारी करने लगीं। उन्होंने खुद को पूरी तरह से परीक्षा की तैयारी में झोंक दिया। भीषण सर्दी के बीच अपने रूम में रहकर आरती पढ़ाई में जुटी रहतीं। यहां तक कि त्योहार पर भी वो किसी से नहीं मिलीं। आखिरकार वो दिन आया, जब मेंस परीक्षा में उन्हें सफलता मिल गई। अब अगला दौर इंटरव्यू का था। आरती ने पूरी रणनीति के साथ इंटरव्यू की तैयारी की। फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ तो उसमें आरती का नाम था।
उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। यहां तक कि जिन लोगों ने उनसे सालों से बात नहीं की थीं, वे भी उन्हें बधाई देने लगे।
अखबार में सफलता की कहानी छपी
अगले दिन लगभग हर अखबार में उनकी सफलता की कहानी छपी थी। उनका बेटा अखबार में उनकी तस्वीर वाली कॉपी लेकर घर आया और कहा- मम्मी देखो आपका फोटो छपा है।
आरती की ये कामयाबी खास थी, क्योंकि शादी के बाद परिवार की जिम्मेदारियों की बीच इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था। इस समय आरती उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में उप शिक्षा निदेशक के पद पर हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करती हैं परीक्षा टिप्स आरती अपना यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@artiguptapcsofficer भी चलाती हैं, जहां वो पीसीएस परीक्षा से संबंधित टिप्स शेयर करती हैं। ये भी एक संयोग है कि जिस विभाग में कभी वो प्राइमरी टीचर थीं, आज उसी विभाग में ऑफिसर बनकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही हैं।