ब्लिट्ज ब्यूरो
गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात 9:07 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट तीन नवंबर को दोपहर 12.05 बजे बंद होंगे। इसके अलावा, द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट चार नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। पिछले सप्ताह तक 48.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा की है।