ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आप आईआरसीटीसी एप या फिर वेबसाइट से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल इंडियन रेलवे ने एडवांस्ड ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया है। ऐसे में अब यात्री केवल 60 दिन पहले ही एडवांस्ड में ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। पहले तक इंडियन रेलवे 120 दिन पहले ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देता था, जिसमें फिलहाल 60 दिनों की कमी कर दी गई है। इंडियन रेलवे का नया नियम 1 नवंबर से एडवांस्ड ट्रेन टिकट बुकिंग पर लागू होगा। इसका असर पहले से बुक टिकट पर नहीं होगा। अगर आप एडवांस्ड ट्रेन टिकट बुक करने की सोच रहे हैं, तो आपको नया नियम जरूर मालूम होना चाहिए, वरना कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने में दिक्क त हो सकती है।
इंडियन रेलवे में एआई की एंट्री
इंडियन रेलवे को तेजी से हाईटेक किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इंडियन रेलवे की तरफ से ट्रेन में एआई सिस्टम इनबिल्ड किया जा रहा है, जिससे ट्रेन में सीट की उपलब्धता, टिकट कैंसिलेशन प्रॉसेस को बेहतर बनाया जा रहा है।
आईआरसीटीसी एप में एआई की मदद से जानकारी दी जा रही है कि सीट की उपलब्धता कितने फीसद है। रेलवे ने पहले के हर स्टेशन के लिए निर्धारित सीट के नियम में बदलाव कर दिया है।
अब एआई की मदद से पता लगाया जा रहा है कि किस स्टेशन पर सीट की ज्यादा डिमांड है, उस हिसाब से सीट कंफर्म दी जा रही हैं। इससे कंफर्म सीट मिलना आसान हो गया है। इसके अलावा इंडियन रेलवे की तरफ से एआई बेस्ड कैमरों को इंस्टॉल किया जा रहा है।
कैसे ऑनलाइन बुक करें ट्रेन टिकट
– आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉगिन करें।
– बुक योर टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद बोर्डिंग और डेस्टिनेशन डिटेल दर्ज करें।
– फिर जिस डेट पर ट्रैवल करना है, उसकी डिटेल दर्ज करें।
– इसके बाद ट्रैवलिंग क्लास सेलेक्ट करना होगा।
– फिर ट्रेन और बुक नाऊ ऑप्शन पर टैप करें।
– इसके बाद यात्री की डिटेल दर्ज करनी होगी।
– फिर मोबाइल नंबर और Captcha Code डालना होगा।
– इसके बाद पेमेंट करनी होगी और टिकट बुक हो जाएगा।
कैसे आईआरसीटीसी पर बनाएं आईडी
– आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें और रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जिस पर नाम, लिंग, डेट ऑफ बर्थ डिटेल दर्ज करनी होगी।
– फिर यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
– इसके बाद ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और लॉगिन पासवर्ड दर्ज करना होगा।
– एड्रेस और पिन कोड के बाद Captcha डालना होगा।
– इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
– इस तरह आईआरसीटीसी आईडी बन जाएगी।