चंडीगढ़। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीएस टीईटी ) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है। कैंडिडेट के लिए करेक्शन विंडो को 5 से 8 नवंबर 2024 तक खोला जाएगा। पंजाब टीईटी परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “Online Registration PSTET” पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
5. भविष्य के लिए कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
एप्लीकेशन फीस
1. जनरल, ओबीसी और बीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को पेपर 1 के लिए 1000 रुपये, पेपर 2 के लिए 1000 रुपये और पेपर 1 और 2 दोनों के लिए 2000 रुपये फीस देनी होगी।
2. एससी,एसटी और विकलांग कैटेगरी के कैंडिडेट को पेपर 1 के लिए 500 रुपये, पेपर 2 के लिए 500 रुपये और पेपर 1 और 2 दोनों के लिए 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी।
3. अन्य राज्यों के सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को पेपर 1 के लिए 1000 रुपये, पेपर 2 के लिए 1000 रुपये और पेपर 1 और 2 दोनों के लिए 2000 रुपये फीस देनी होगी।
4. एक्स-सर्विसमैन को कोई फीस नहीं देनी होगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।