नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए पंजाब एंड सिंध बैंक में नई भर्ती आ गई है। हाल ही में बैंक ने अप्रेंटिस की वेकेंसी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही पंजाब एंड सिंध बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
अगर आप पढ़ाई पूरी करने के बाद बैंकिग क्षेत्र में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए जॉब पाने का सुनहरा अवसर है। यह वेकेंसी पंजाब और दिल्ली के लिए है। योग्यता – बैंक अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में रेगुलर ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- Punjab & Sindh Bank Recruitment 2024 Official Notification Download PDF
आयुसीमा – उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
स्टाइपेंड – चयनित उम्मीदवारों को 9000/- रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ट्रेनिंग की अवधि – 12 महीने (1 साल)
चयन प्रक्रिया – अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन 10+2 अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क – सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 तय किया गया है।
उम्मीदवार पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद लॉगइन करके मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरनी होंगी। लास्ट में आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।