ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। वाल्मीकि नगर, मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी और भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया। इन दोनों धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए 256 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने नरकटियागंज- रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर खंड के 256 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला लिया। इस पर 4,553 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना के पूरा होने पर सीतामढ़ी से अयोध्या के बीच आवाजाही काफी आसान हो जाएगी। वहीं, अमरावती होते एर्रुपलेम और नाम्बुरु के बीच 57 किलोमीटर की नई लाइन के निर्माण को मंजूरी दी। नई परियोजनाओं पर 6798 करोड़ रुपये खर्च होंगे
यह होगा फायदा
■ नेपाल, पूर्वोत्तर भारत और सीमावर्ती क्षेत्रों से संपर्क बढ़ेगा।
■ अयोध्या से मां सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी तक रेल संपर्क।
■ काठमांडू, जनकपुर और लुम्बिनी तक पहुंच।