ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में इलेक्टि्रक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। खासकर दोपहिया इलेक्टि्रक वाहनों को लोग सबसे ज्यादा पंसद कर रहे हैं। इस वर्ष एक अप्रैल से 28 अक्तूबर तक करीब साढ़े पांच लाख दोपहिया इलेक्टि्रक वाहनों की बिक्री हुई है। इनमें से तीन लाख 28 हजार से अधिक दोपहिया वाहनों पर पीएम-ई ड्राइव स्कीम के तहत सब्सिडी का भी दावा किया जा चुका है। भारी उद्योग मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दोपहिया इलेक्टि्रक वाहनों की बिक्री के लिहाज से एक वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य में से 52 फीसदी हासिल कर लिया है।
चालू वित्तीय वर्ष के लिए जो बिक्री का लक्ष्य रखा गया, उसमें से 5,49,698 वाहनों की बिक्री हो चुकी है और 3,28,524 वाहनों के सापेक्ष सब्सिडी के लिए पोर्टल पर आवेदन किया जा चुका है। दरअसल, इलेक्टि्रक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम-2024 (ईएमपीएस) के तहत हुई इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को पीएम-ई ड्राइम में शामिल किया गया है। इलेक्टि्रक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले फेम योजना लाई गई, जिसके 31 मार्च 2024 को समाप्त होने पर सरकार ने चार महीने के लिए ईएमपीएस को शुरू किया, जिसका समय बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया।
स्कीम के तहत इलेक्टि्रक वाहनों पर सब्सिडी दी जा रही है लेकिन इसमें ईएमपीएस के जरिए हुई बिक्री को समायोजित किया गया है। सरकार ने दोपहिया इलेक्टि्रक वाहनों की बिक्री का 52 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है। उधर, एल-5 श्रेणी में आने वाले तीन पहिया इलेक्ट्रिक ऑटो की बिक्री का भी 73 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।