ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रियाद में ऊर्जा प्रबंधन और स्वचालन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी श्नाइडर इलेक्टि्रक के सीईओ पीटर हर्वेक के साथ बैठक की। दोनों के बीच भारत में कंपनी की निवेश योजनाओं पर चर्चा हुई। श्नाइडर भारत में 3200 करोड़ का निवेश करेगी।
मंत्री दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने तथा व्यापार, निवेश तथा आर्थिक सहयोग के नए रास्ते तलाशने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए सऊदी अरब में हैं। गोयल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, हमारे देश में मजबूत उपस्थिति के साथ ऊर्जा प्रबंधन और डिजिटल स्वचालन में विशेषज्ञता वाली वैश्विक कंपनी श्नाइडर इलेक्टि्रक के सीईओ पीटर हर्वेक के साथ बैठक की। देश में प्रतिभाओं के उपयोग तथा दुनिया को उच्च तकनीक, टिकाऊ और ऊर्जा कुशल समाधान प्रदान करने के लिए सरकार के समर्थन पर चर्चा हुई।