ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दीपावली के अवसर पर जोरदार लिवाली के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में पहली बार सोने की कीमत 1,000 रुपये की जबर्दस्त उछाल के साथ 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई। हालांकि त्योहारों की समाप्ति के बाद सोने व चांदी के भाव हर दिन गिर रहे हैं।
सोने की कीमत पिछले साल 29 अक्तूबर से 35 प्रतिशत बढ़कर 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। उस समय सोने की कीमत 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
लगातार पांचवें दिन बढ़त को जारी रखते हुए चांदी भी 1,300 रुपये उछलकर 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम था। चांदी की कीमत पिछले वर्ष के 29 अक्तूबर के बाद से 36 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,01,000 रुपये किलोग्राम पर है। पिछले साल इस समय चांदी का भाव 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम था। व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेज उछाल का श्रेय दीवाली के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की भारी खरीदारी के साथ- साथ अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अनिश्चित भू-राजनीतिक स्थिति के कारण मजबूत वैश्विक रुख को दिया।