ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने सैटेलाइट इंटरनेट को ‘मैजिक बुलेट’ बताया, जिससे नेटवर्क की कमी वाले क्षेत्रों को जोड़ने में मदद मिलेगी।
भारत में लगभग 25 प्रतिशत क्षेत्र के लोगों को इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी का सामना करना पड़ता है, जबकि दुनिया में 2 बिलियन लोगों के पास इंटरनेट नहीं है। सुनील मित्तल ने बताया कि गुजरात और पुडुचेरी में ग्राउंड स्टेशनों की स्थापना पूरी हो चुकी है और जैसे ही सरकार की अनुमति मिलेगी, एयरटेल पूरे देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करेगा। सैटेलाइट नेटवर्क को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। जियो, एयरटेल के बीच इसको लेकर सीधी टक्क र नजर आ रही है। अब एयरटेल की तरफ से इस पर जवाब दिया गया है।
भारतीय एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल का कहना है कि इसकी मदद से हम ऐसे एरिया को भी कनेक्ट कर सकते हैं जहां नेटवर्क की मौजूदगी नहीं है। प्लेयर्स के पास सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए खास मौका है।
जंगली इलाकों, कोस्टलाइन में लोगों के पास मोबाइल नेटवर्क, फाइबर की कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे इलाकों को कनेक्ट करने में सैटेलाइट नेटवर्क अहम रोल प्ले करने वाला है। सैटेलाइट नेटवर्क हमारे लिए नए अवसर पैदा करेगा। टेलीकॉम ऑपरेटर इसकी मदद से सभी नेटवर्क एरिया को कवर करना शुरू कर देंगे।’
भारत के 25 प्रतिशत एरिया में रहने वाले लोगों को इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी नहीं मिलती है। भारत के कुल जनसंख्या के केवल 5 प्रतिशत लोगों को ही इंटरनेट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे लोगों के लिए सैटेलाइट ही एक मात्र सॉल्यूशन है। भारत की तरफ से अपने नागरिकों को काफी तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा रही है। कुल जनसंख्या के 95 प्रतिशत लोगों को हाई-क्वालिटी सिग्नल मिलता है। कम जनसंख्या के साथ ये काफी बड़ा एरिया है जिसे इंटरनेट की बेहतर क्वालिटी नहीं मिल रही है।’