ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। शहर के कारसेवकपुरम में 5 से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाले रामायण मेले के पोस्टर का दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमोचन किया। पोस्टर विमोचन के साथ ही मेले का भी सीएम योगी ने प्रतीकात्मक उद्घाटन कर दिया है। जिस पोस्टर का सीएम योगी ने विमोचन किया, उसमें भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह का दृश्य दिखाया गया था। पोस्टर में ‘जयमाला’ के दृश्य को खूबसूरती से उकेरा गया है। हर साल राम विवाह के शुभ अवसर पर अयोध्या में पारंपरिक रामायण मेले का आयोजन होता है।
आयोजन समिति से जुड़े संतों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को 5 दिसंबर को मेले का उद्घाटन करने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया। समिति के अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में रामायण मेला हर साल विस्तृत होता जा रहा है। इस आयोजन को और विस्तार देने की भी योजना बनाई जा रही है।
इस अवसर पर रामायण मेला समिति के श्रीमहंत राघवाचार्य, जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, स्वामी अवधेश कुमार दास, समिति के कार्यकारी महासचिव कमलेश सिंह, सूर्य नारायण सिंह, स्वामी वासुदेवाचार्य, महंत देवेन्द्र प्रसादाचार्य, शरद उपस्थित थे।