ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ की महिला बटालियन बनाने की मंजूरी दे दी है। इस बटालियन में 1000 से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। किसी भी इमरजेंसी में ये बटालियन कमांडो की तरह सुरक्षा देंगीं। फिलहाल देश में सीआईएसएफ की 12 बटालियन हैं लेकिन इनमें एक भी महिला बटालियन नहीं है। यह पहली बटालियन होगी, जिसमें केवल महिलाएं होंगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बटालियन के लिए मंजूरी दी। बटालियन में शामिल महिला सैनिक कमांडो की तरह एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो, वीआईपी की सुरक्षा में तैनात होंगी। जरूरत के मुताबिक अन्य जगहों पर भी उनकी तैनाती की जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।
मोदी सरकार का विजन
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ‘राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी सरकार के विजन को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए सीआईएसएफ की पहली महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह बटालियन जल्द ही देश के हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की सुरक्षा करने तथा कमांडो के रूप में वीआईपी सुरक्षा देने की जिम्मेदारी संभालेंगी।
जल्द ही शुरू होगी महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया
5 मार्च 2022 को 53वें सीआईएसएफ दिवस के मौके पर ही अमित शाह ने महिला बटालियन बनाने का प्रस्ताव दिया था। अब मंत्रालय की ओर से इसे आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। जल्द ही पहली ऑल-वूमेन बटालियन के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।
सीआईएसएफ के डीआईजी दीपक वर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय की मंजूरी के साथ ही इस पर काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल सीआईएसएफ में महिलाओं की संख्या करीब 7 प्रतिशत है।
सीआरपीएफ के इतिहास में पहली बार स्वीपर्स, कुक का प्रमोशन
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार स्वीपर्स और प्यून का प्रमोशन किया है। दिल्ली में सीआरपीएफ हेडक्वार्टर्स व अन्य दफ्तरों में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें 217 कर्मचारियों को नई रैंक दी गई।