ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। ध्वनि प्रदूषण पर बॉम्बे हाई कोर्ट की सख्ती को देखते हुए ठाणे पुलिस ने ऐसे प्रदूषण के खिलाफ शिकायत के लिए उपलब्ध विकल्पों का खुलासा किया है। डीसीपी (ठाणे सिटी जोन 4) सचिन गोरे ने नॉइज पॉल्यूशन की शिकायत के लिए उठाए गए कदमों के संबंध में हलफनामा दायर किया है। हलफनामे के अनुसार, ध्वनि प्रदूषण को लेकर नागरिकों को शिकायत दर्ज कराने के खातिर ठाणे, भिवंडी, कल्याण और उल्हासनगर पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर कोडे देशमुख के जरिए दायर हलफनामे में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सएप इंस्टाग्राम में डायल 112 के संबंध में भी जानकारी दी गई है। ठाणे पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले हर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में गश्त करने वाले वाहनों पर और सभी पुलिस स्टेशन के सामने, सभी हेल्पलाइन में नंबर को प्रदर्शित करने वाले स्टीकर और बैनर लगाए गए हैं। इन नंबरों को ऐसे डिस्प्ले किया गया है कि नागरिक आसानी से शिकायत के लिए इन्हें देख सकें।
एमपीसीबी से कार्रवाई के लिए टीम तैनात करने का अनुरोध
हलफनामे में कहा गया है कि उक्त हेल्पलाइन नंबर ठाणे सिटी पुलिस आयुक्तालय के जनसंपर्क अधिकारी के जरिए जारी किए गए हैं, जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। शिकायत के लिए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) से संपर्क के लिए भी फोन नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा बोर्ड को पत्र भेजकर ध्वनि प्रदूषण से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है। कार्रवाई के लिए विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक टीम तैनात करने को भी कहा गया है।
सरकारी वकील देशमुख ने कहा कि शिकायत की व्यवस्था से जुड़े सर्कुलर को पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। इसे पुलिस के एक्स हैंडल में भी अपलोड किया जाएगा। इधर, उल्हासनगर मनपा ने भी कोर्ट को ध्वनि प्रदूषण से जुड़ी शिकायत के लिए बनाई गई व्यवस्था की जानकारी दी। इसे रिकॉर्ड में लेने के बाद जस्टिस रेवती मोहिते ढेरे और जस्टिस पी. के. चव्हाण की बेंच ने याचिका की सुनवाई 3 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी।
क्या है पूरा मामला!
दरअसल, पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण की शिकायत के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने का निर्देश दिया था। यह निर्देश सरिता खामचंदानी की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया गया था।
याचिका में गणेशोत्सव और नवरात्र उत्सव के दौरान अवैध पंडाल बनाने और ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे को उठाया गया था। सुनवाई के दौरान ध्वनि प्रदूषण से जुड़े नियमों को प्रभावी ढंग से लागू न करने पर नाराजगी जाहिर की थी। एमपीसीबी हेल्पलाइन नंबर 0251-2310167, 2310212 डायलः 112 पर भी करें संपर्क।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर
ठाणे कंट्रोल रूमः 02522/ 25443535, 022/ 25443636, 022/25442828 भिवंडी कंट्रोल रूमः 02522/ 253700/254100/23169 कल्याण कंट्रोल रूमः 0251- 2313427/2315446 उल्हास नगर कंट्रोल रूमः 0251-2705151/2700101