ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रियलिटी शो को बनाने का अपना तरीका होता है। कई बार जो चीजें शूटिंग के दौरान अच्छी लगती हैं, शो आन एयर होने के बाद वे अलग नजर आती हैं। फैबुलस लाइव्स वर्सेस बालीवुड वाइव्स शो में इस बार बालीवुड वाइव्स महीप कपूर, नीलम कोठारी, सीमा सचदेव और भावना पांडे के साथ दिल्ली की बिजनेस वूमन रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी साहा चावला भी हिस्सा बनी थीं।
शो की शूटिंग के दौरान तो नहीं, लेकिन इसके आनएयर होने के बाद कल्याणी उस टिप्पणी को लेकर नाराज दिखी, जो अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप ने उनके कपड़ों को लेकर की थी। यह शो था, तो थोड़ा मसाला, थोड़ा तड़का तो लगाना ही था। हम सब एकदूसरे को जानते थे, लेकिन हम दोस्त नहीं थे। महीप ने मेरे स्टाइल के बारे में कुछ चीजें कही हैं, जो ठीक नहीं लगी। हालांकि उनकी राय की वजह से मैं स्टाइल नहीं बदल दूंगी।