ब्लिट्ज ब्यूरो
बोगोटा। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कोकीन के साथ तेल व कोयले को उनके देश के ‘तीन जहर’ बताया है। उन्होंने कोलंबिया को जीवाश्म ईंन्धन से दूर करने का लक्ष्य रखते हुए हरित ऊर्जा परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण को एजेंडे के केंद्र में रखा है। अनुमान है कि कोलंबिया का तेल भंडार केवल सात साल तक चलेगा और नई खोजों के बिना, देश को अंततः तेल और कोयले के बिना आगे बढ़ने का रास्ता खोजना होगा जो इसके आधे से अधिक निर्यात का हिस्सा है।