ब्लिट्ज ब्यूरो
नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि किसी को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। महाराष्ट्र के लोग विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति गठबंधन के ही साथ हैं।
गडकरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी बोलते हैं, कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता…मुझे लगता है कि लोगों को उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की गई राहुल की एक टिप्पणी पर गडकरी ने कहा कि कांग्रेस नेता गैर-जिम्मेदाराना बात करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर मतदाताओं को गुमराह किया था। उन्होंने कहा कि यह विमर्श गढ़ा गया था कि अगर हम 400 से अधिक सीट जीत जाएंगे तो हम बाबासाहेब आंबेडकर की ओर से लिखा संविधान बदल देंगे। उन्होंने कहा कि संविधान बदलने का सवाल ही नहीं उठता। न तो हम इसे करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। अब लोगों को एहसास हो गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष का प्रचार अभियान झूठ पर आधारित था और जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में सकारात्मकता के साथ महायुति का समर्थन करने का फैसला लिया है।
बीजेपी नेताओं द्वारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे लगाने के बारे में वरिष्ठ नेता ने कहा, हम सब एक हैं। कोई मंदिर जाता है, कोई मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च जाता है लेकिन हम सब भारतीय हैं व हमारे लिए सबसे ऊपर देश है।’’