ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। शेयर बाजार में सूचीबद्ध शीर्ष 8 कंपनियों की पूंजी पिछले हफ्ते 1.55 लाख करोड़ बढ़ गई। शीर्ष 10 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक की पूंजी सर्वाधिक 40,393 करोड़ बढ़कर 13.34 लाख करोड़ रुपये हो गई। टीसीएस की पूंजी 36,036 करोड़ बढ़कर 15.36 लाख करोड़ पर पहुंच गई। आईसीआईसीआई बैंक की पूंजी में 16,266 करोड़ की बढ़त, जबकि एचयूएल की पूंजी में 13,239 करोड़ की तेजी रही। आईटीसी की 11,509 करोड़ और एयरटेल की 11,260 करोड़ बढ़ी।
शेयर बाजार में सूचीबद्ध 26 बड़ी कंपनियों ने दूसरी तिमाही में 34,985 करोड़ रुपये की बिक्री की है। ज्यादातर बुकिंग आवासीय प्रोजेक्टों की हुई है। 5,198 करोड़ के साथ गोदरेज प्रॉपर्टीज शीर्ष पर रही है। मैक्रोटेक 4,290 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर रही।
पतंजलि आयुर्वेद का राजस्व वित्त वर्ष 2023-24 में 23 फीसदी बढ़कर 9,335 करोड़ रुपये रहा है। पतंजलि फूड्स को आयुर्वेद के साथ मिलाने के कारण कंपनी के राजस्व में यह उछाल आया है। कुल लाभ 5 गुना बढ़कर 2,901 करोड़ रुपये रहा है।