ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की सत्ता में फिर से वापसी हुई है। बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन ने जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बम्पर जीत के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने ठाणे में अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि महायुति को इतनी प्रचंड जीत कैसे मिली है? महायुति पर कैसे वोटों की बारिश हुई?
उन्होंने कहा कि मैं एक गरीब परिवार से आया हूं, इसलिए सारा दर्द समझता हूं। प्रिय बहनों, प्रिय किसानों के लिए योजनाएं शुरू की गईं। एक सरकार के रूप में हमने आम लोगों को सहायता प्रदान की है।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम बाला साहेब ठाकरे और दिघे साहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़े हैं। अमित शाह ढाई साल तक पूरी ताकत से खड़े रहे, उन्होंने धन मुहैया कराया
राज्य की प्रगति की गति बढ़ी है। हमने जो फैसले लिए हैं वो ऐतिहासिक हैं। किसानों और सिंचाई के फैसले लिये गये। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने राज्य को नंबर एक पर ले जाने का काम किया है। छह महीने में हम नंबर एक पर पहुंच गये। वोटों की बारिश हमारे द्वारा किए गए काम और लिए गए निर्णयों के कारण हो रही है।
उन्होंने कहा कि मैंने भाषण में मां और पत्नी का विषय उठाया, घर कैसे चलाएं, मैं उन्हें बताता था कि मितव्ययी कैसे बनें, लेकिन मुझे लगा कि अगर मेरे पास अधिकार है तो मुझे उन सभी के लिए कुछ करना चाहिए। महिलाओं या मरीजों के लिए कुछ तो करना ही था। ये बातें उस स्थिति से गुजरने के बाद ही पता चलती हैं। एक गरीब परिवार से होने के कारण मैं इस दर्द को समझता हूं।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसलिए मैंने महायुति के माध्यम से वो चीजें कीं। हमने महिलाओं और प्यारे भाइयों के लिए काम किया। हमने परिवार के हर सदस्य को कुछ न कुछ देने की कोशिश की। हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हमने ढाई साल तक काम किया। मुझे संतुष्टि है कि मैं कुछ दे सका। हमें मोदी और शाह का पूरा समर्थन मिला। जब हमने सरकार बदली और बगावत की तो अमित शाह चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे। वह ढाई साल तक मेरे साथ थे। हमने 124 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी। इससे पहले चार परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी।