नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और भाजपा के सांसदों के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। दिग्गज अभिनेता जितेंद्र और राशि खन्ना सहित कुछ अन्य कलाकारों ने भी फिल्म देखी और फिर संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने उन्हें बताया कि यह प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली फिल्म है, जो उन्होंने देखी है। मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी समेत अन्य नेता मौजूद थे।
धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पन्द्रह नवंबर को रिलीज हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले मैसी ने कहा कि पीएम मोदी के साथ फिल्म देखने का अनुभव अलग रहा, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और लोगों से फिल्म देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके करियर का एक महत्वपूर्ण क्षण रहा। फिल्म देखने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना की। जितेंद्र ने संवाददाताओं से कहा कि यह पहली बार है, जब उन्होंने बेटी एकता कपूर के कारण प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखी है।
अपने समय के हिंदी फिल्म जगत के प्रमुख अभिनेताओं में से एक रहे जितेंद्र ने कहा, उन्होंने (मोदी) मुझसे कहा कि यह प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके द्वारा देखी गई पहली फिल्म है। अभिनेत्री राशि खन्ना ने भी इसी तरह की टिप्पणी की और अनुभव पर खुशी व्यक्त की।
नहीं हो रहा रिटायर : विक्रांत मैसी
मुंबई। जिस विक्रांत मैसी के फिल्मों से संन्यास लेने की खबरों पर अब तक लोग इतने परेशान थे और इंडस्ट्री के फैन्स भी हैरान थे, अब उन्होंने इसका सच खुद बताया है। विक्रांत मैसी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह पोस्ट कर सनसनी मचा दी थी जिसमें लिखा था कि वह फिल्मों से संन्यास ले रहे हैं। हालांकि, अब उन्होंने साफ कर दिया है कि लोगों ने उनके शब्दों को गलत अर्थ में लिया है। विक्रांत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वो केवल ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने इस बातचीत में कहा कि वो अब बर्न आउट हो चुके हैं और इस वजह से उनकी हेल्थ पर काफी असर पड़ रहा है।
हालांकि, इस बातचीत में उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बताया कि उन्हें किसी तरह की बीमारी तो नहीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में पूरी बात साफ-साफ बताई है। एक्टर ने कहा, ‘मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं, बस थक गया हूं और मुझे इस वक्त एक लंबे ब्रेक की ज़रूरत है।