ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। भारतीय वायु सेना के पायलटों के लिए अब अमेरिका या अन्य यूरोपीय देशों से पैराशूट मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कानपुर की ऑर्डनेंस पैराशूट फैक्ट्री (ओपीएफ) तेजस विमानों के पायलट के लिए सीट इजेक्शन पैराशूट बना रहा है।
अभी भारतीय वायुसेना लड़ाकू विमानों के लिए विदेशों से सीट इजेक्शन पायलट पैराशूट खरीदती थी। डीआरडीओ की इकाई एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट के इंजीनियरों ने इस पैराशूट का डिजाइन तैयार किया है ताकि तेजस विमानों को उड़ाने वाले फाइटर पायलटों को आपात स्थिति में सुरक्षित जमीन पर लौटाया जा सके।