ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। नोएडा और फरीदाबाद के बीच रोजाना सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। फरीदाबाद से नोएडा और गाजियाबाद के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए एफएनजी एक्सप्रेस वे परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है जिसके बाद जल्द ही दोनों शहरों के बीच यमुना नदी पर बनने वाले पुल का रास्ता साफ़ हो गया है। इसकी कमान नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दिए जाने की तैयारी है।
एफएनजी हाईवे बनने के बाद गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के बीच यात्रा करने वाले लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगा। जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण और हरियाणा सरकार के लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की इसको लेकर बीते दिनों बैठक हो चुकी है।
आसान होगा सफर
इस बैठक में यमुना पर बनने वाले पुल और उससे कनेक्ट होने वाली सड़कों को लेकर भी चर्चा की गई। नोएडा प्राधिकरण अपने क्षेत्र में आने वाले यमुना पुल को जोड़ते हुए रोड का निर्माण करेगा। वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद के हिस्से का रोड हरियाणा की ओर से बनाया जाएगा। यमुना नदी पर बनने वाले पुल की विस्तृत परियोजना (डीपीआर) को तैयार कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट में करीब 200 से 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसे मंजूरी के लिए भेजा गया है।
सेक्टर 168 मंगरौली के सामने यमुना पर पुल का निर्माण होगा
फरीदाबाद को नोएडा से जोड़ने के लिए सेक्टर 168 मंगरौली के सामने यमुना पर पुल का निर्माण किया जाएगा। पुल के निर्माण में आने वाली लागत को हरियाणा और नोएडा प्राधिकरण 50-50 फीसदी साझा करेंगे। एफएनजी एक्सप्रेस वो को लेकर पहले भी कोशिशें हो चुकी हैं लेकिन उसके बाद ये योजना आगे नहीं बढ़ सकी।
महज 25 से 30 मिनट में पूरा होगा सफर
एफएनजी एक्सप्रेस वे बनने से गाजियाबाद से नोएडा होते हुए फरीदाबाद तक का सफर आसान हो जाएगा। इससे न केवल दोनों शहरों के बीच की दूरी कम होगी बल्कि जाम से भी छुटकारा मिलेगा और घंटों का सफर महज 25 से 30 मिनट में सफर पूरा हो सकेगा। फरीदाबाद में इस रोड को सेक्टर 88 से लिंक किया जाएगा।