ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे से अगर आप कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर जानना आपने के लिए बेहद जरुरी है। यमुना प्राधिकरण ने आने वाले दिनों में इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरकर चलने वाले वाहनों की स्पीड लिमिट को कम कर दिया है जिसके तहत अब 15 दिसंबर से वाहन अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही दौड़ सकेंगे।
यमुना प्राधिकरण की ओर से सर्दियों के मौसम और कोहरे की वजह हो हादसों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से ये फैसला लिया गया है। इस संबंध में एक्सप्रेस वे की संचालक कंपनी जेपी इंफ्राटेक को चिट्ठी भेजकर जानकारी दे दी गई है। आदेश के तहत 15 दिसंबर से अगले साल 15 फरवरी तक यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहन अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही दौड़ सकेंगे। यमुना एक्सप्रेस वे ग्रेटर नोएडा से आगरा तक के बीच 165 किमी लंबा है। इस रास्ते पर आमतौर से वाहनों के लिए अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की निर्धारित है लेकिन सर्दियों में जल्दी अंधेरा होने और कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो जाती है, ऐसे में वाहन चालक के लिए दूर तक देखना मुश्किल हो जाता है और दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। इसीलिए स्पीड कम की गई है।