ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कई मंत्री और भाजपा के नेता साल के अंत में आकर कुछ राहत महसूस कर रहे थे। इनमें कुछ मंत्रियों ने विदेश दौरा भी तय कर लिया था ताकि पिछले एक साल से जारी थकान से कुछ राहत पा सकें। इनका कहना है कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव, उसके बाद आम चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव के कारण पिछला एक साल बहुत दबाव भरा निकला।
ऐसे में संसद के मौजूदा सत्र के तुरंत बाद सभी ने छोटा ब्रेक लेने की योजना बनाई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐन मौके पर कई मंत्रियों और नेताओं को लोगों तक संवाद पहुंचाने का नया होमवर्क दे दिया। सभी जानते हैं कि जब पीएम मोदी कोई होमवर्क देते हैं तो फिर कुछ दिनों बाद उस पर रिपोर्ट भी लेते हैं। ऐसे में अब सब इस कशमकश में हैं कि पहले हल्का ब्रेक लें, या होमवर्क पूरा करने के बाद निकलें। हालांकि कुछ नेताओं और मंत्रियों ने छोटा ब्रेक लेने की अनुमति ले ली है।