ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। लंबी दूरी की ट्रेनों में गंदगी दूर करने के लिए रेलवे ने नया प्लान बनाया है। इसके तहत, लंबी दूरी की ट्रेनों में पैसेंजर सीट के पास ही डस्टबिन लगाने की शुरुआत की है। फिलहाल मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत हुई है, जल्द ही कुछ अन्य ट्रेनों में भी इसे लगाया जाएगा। अगले चरण में करीब 18 ट्रेनों में डस्टबिन लगाने का प्लान है। फिलहाल इन डिब्बों को केवल एसी कोच में साइड टेबल के नीचे कचरे के डिब्बे लगाए जाएंगे। लंबी दूरी की ट्रेनों में अक्सर गंदगी की शिकायतें यात्री करते थे जिसके बाद रेलवे ने इस संदर्भ में फैसला लिया है।
सीएसएमटी से रवाना होने वाली ट्रेनों में इसका ट्रायल शुरू हुआ है। अमृतसर एक्सप्रेस, पंजाब मेल, चेन्नै एक्सप्रेस और कोनार्क एक्सप्रेस में डस्टबिन लगाए जा चुके हैं। जल्द ही यह सुविधा 18 अन्य ट्रेनों में भी मिलेगी।































