ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इंडियन आर्मी में अब थ्री स्टार ऑफिसर की भी ग्रेडिंग होगी। इसका मतलब है कि अब आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों को भी 1 से 9 तक की स्केल के ग्रेड में मापा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इससे संबंधी ऑर्डर जारी कर दिया गया है और 31 मार्च से यह ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा। करीब दो साल पहले इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (आईडीएस) ने एक प्रपोजल तैयार किया था।
इसमें कहा गया था कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में थ्री स्टार ऑफिसर्स की भी काम के हिसाब से ग्रेडिंग हो और फिर ग्रेडिंग के हिसाब से ही उनकी नई पोस्टिंग या काम की जिम्मेदारी तय हो।
नेवी और एयरफोर्स इसे पहले ही लागू कर चुके हैं। अब आर्मी भी इस सिस्टम को लागू कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अब तक आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल बनने तक ही ग्रेडिंग होती थी। एक बार कोई अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल के रैंक पर पहुंच गए तो फिर उनकी ग्रेडिंग नहीं होती थी। हर रैंक के हिसाब से अलग अलग क्वॉलिटी तय की गई हैं और उन क्वॉलिटी के हिसाब से ऑफिसर को 1 से लेकर 9 तक की स्केल में मापा जाता है और इसके नंबर उनके एसीआर यानी एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट में दिए जाते हैं।
हर तय क्वॉलिटी के अलग अलग मार्क्स होते हैं
प्रमोशन के वक्त इस ग्रेडिंग की सबसे ज्यादा अहमियत होती है और उसमें मिले मार्क्स के हिसाब से प्रमोशन तय होता है लेकिन एक बार कोई अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बन जाए तो फिर उनकी ग्रेडिंग नहीं होती थी लेकिन अब लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों की भी (आर्मी कमांडर और वाइस चीफ को छोड़कर) ग्रेडिंग होगी। आर्मी में कर्नल रैंक से प्रमोशन के बाद जब अधिकारी ब्रिगेडियर बनते हैं तो उन्हें वन स्टार ऑफिसर कहा जाता है।